हूबहू इंसानों की तरह दिखने और आंखें मटकाने वाला रोबोट सामने आया, जानिए दुनिया के सबसे एडवांस ह्यूमेनॉयड रोबोट के बारे में…

यूके में दुनिया का सबसे एडवांस ह्यूमेनॉयड रोबोट पेश किया गया है. इसका नाम ‘एमेका’ रखा गया है. इसे ब्र‍िटिश कंपनी इंजीनियर्ड आर्ट्स ने तैयार किया है. इस रोबोट की सबसे खास बात है कि इसके चेहरे के हाव-भाव इंसानों की तरह हैं. इस रोबोट को तैयार करने में कितनी लागत आई है, कंपनी ने इस बारे में कोई आध‍िकारिक जानकारी नहीं जारी की है. 

कंपनी का दावा है कि यह ह्यूमेनॉयड रोबोट कई मायनों में इंसानों की तरह है, इसलिए इसे दुनिया का सबसे एडवांस ह्यूमेनॉयड रोबोट का नाम दिया गया है. कंपनी ने यूट्यूब पर इसका वीडियो जारी करके एबेका को पेश किया. यूट्यूब यूजर्स का कहना है, यह काफी रियल है और इंसानों की तरह दिखने वाली एक बेहतरीन मशीन है. 

कंपनी का दावा है कि यह ह्यूमेनॉयड रोबोट कई मायनों में इंसानों की तरह है, इसलिए इसे दुनिया का सबसे एडवांस ह्यूमेनॉयड रोबोट का नाम दिया गया है. कंपनी ने यूट्यूब पर इसका वीडियो जारी करके एबेका को पेश किया. यूट्यूब यूजर्स का कहना है, यह काफी रियल है और इंसानों की तरह दिखने वाली एक बेहतरीन मशीन है. 

इसे तैयार करने वाली कंपनी इंजीनियर्ड आर्ट्स का कहना है, इंसानों की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल बॉडी से एमेका को तैयार किया गया है. इसमें काफी हद तक सो‍फिया रोबोट में इस्‍तेमाल की गई तकनीक का प्रयोग किया गया है. सोफिया रोबोट को 2016 में पेश किया गया था, इसे सुपर इंटेलिजेंट रोबोट के तौर पर भी जाना गया.

इसे तैयार करने वाली कंपनी इंजीनियर्ड आर्ट्स का कहना है, इंसानों की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल बॉडी से एमेका को तैयार किया गया है. इसमें काफी हद तक सो‍फिया रोबोट में इस्‍तेमाल की गई तकनीक का प्रयोग किया गया है. सोफिया रोबोट को 2016 में पेश किया गया था, इसे सुपर इंटेलिजेंट रोबोट के तौर पर भी जाना गया.

यूट्यूब पर जारी एरेका के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी आंखें हैं, जो इसे दूसरे ह्यूमेनॉयड रोबोट से अलग बनाती हैं. इसकी आंखों में मूवमेंट देखा जा सकता है, यह पलकें झपकाता है. इसकी आंखें किसी भी इंसान का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, इसके हाथाें को काफी बेहतर बनाया गया है.

यूट्यूब पर जारी एरेका के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी आंखें हैं, जो इसे दूसरे ह्यूमेनॉयड रोबोट से अलग बनाती हैं. इसकी आंखों में मूवमेंट देखा जा सकता है, यह पलकें झपकाता है. इसकी आंखें किसी भी इंसान का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, इसके हाथाें को काफी बेहतर बनाया गया है.

कंपनी का कहना है, एमेका भविष्‍य में दिखने वाली ह्यूमन-रोबोटिक्‍स टेक्‍नोलॉजी का एक उदाहरण है. भविष्‍य में हम इसे बेहतर और अपग्रेड करने की कोशिश करेंगे. इंजीनियर्ड आर्ट्स कंपनी की शुरुआत 2005 में हुई थी. कंपनी इससे पहले भी रोबोट तैयार कर चुकी है, जिसने चर्चा बटोरी थी.

कंपनी का कहना है, एमेका भविष्‍य में दिखने वाली ह्यूमन-रोबोटिक्‍स टेक्‍नोलॉजी का एक उदाहरण है. भविष्‍य में हम इसे बेहतर और अपग्रेड करने की कोशिश करेंगे. इंजीनियर्ड आर्ट्स कंपनी की शुरुआत 2005 में हुई थी. कंपनी इससे पहले भी रोबोट तैयार कर चुकी है, जिसने चर्चा बटोरी थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]