बिलासपुर, 08 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस की डायल 112 टीम ने एक गर्भवती महिला को रास्ते में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और मदद का इंतजार कर रही थी।
डायल 112 की वाहन ने महिला को उनके परिजनों के साथ अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने पर वाहन को रोका गया। आरक्षक जयंत यादव और चालक रामकुमार ने तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई और मितानीन एवं परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई।
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डायल 112 एवं बिलासपुर पुलिस की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक की पीठ थपथपा कर उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया। बिलासपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अपराध, घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें।
[metaslider id="347522"]