कोरबा, 08 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम ने कोरबा में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में मंत्री श्री नेताम ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी बड़े बैनर पोस्टर में लगाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिल सके।
मंत्री श्री नेताम ने शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ीलाफा को मॉडल नर्सरी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को पीएम सम्मान निधि योजना की प्रगति पर संतोष जाहिर किया और नए धान खरीदी केंद्रों की मांग पर विचार करने के लिए कहा।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, उपसंचालक कृषि, जिला प्रबंधक छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, सहायक संचालक उद्यान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]