नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देनी होगी 30 रुपये एंट्री फीस, 15 मिनट से ज्यादा की पार्किंग के लगेंगे 200 रुपये

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station- NDLS) पर अब जाएंगे तो आपको 30 रुपये एंट्री फीस देने होगी. इसके साथ ही अगर आप पार्किंग में 15 मिनट से ज्यादा इंतजार करेंगे तो 200 रुपये देने होंगे. मंत्रालय ने बताया है कि अगर 8 से 15 मिनट तक इंतजार करेंगे तो निजी गाड़ियों को 50 रुपये की पार्किंग देनी होगी. हालांकि अगर आप सिर्फ 8 मिनट तक रुकते हैं तो आपसे एक भी पैसे नहीं लिए जाएंगे.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कर्मशियल गाड़ियों को 0-8 मिनट के लिए 30 रुपये, 8-15 मिनट के लिए 50 रुपये और 15-30 मिनट के लिए 200 रुपये देने होंगे. उत्तर रेलवे ने कुछ हफ्ते पहले निजी और कमर्शियल वाहनों से ‘प्रवेश शुल्क’ वसूलना फिर से शुरू किया कर दिया है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि इसके जरिए पार्किंग लेन में भीड़भाड़ वाले वाहनों की ‘अनधिकृत’ पार्किंग को रोका जा सके. पिछले साल मार्च में इसका प्रस्ताव किया गया था हालांकि कोविड के चलते कुछ समय के लिए इसे सस्पेंड कर दिया गया था.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी जानकारी


संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में
 एक लिखित जवाब में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को  कहा, ‘ट्रैफिक मूवमेंट का मैनेजमेंट करने और पार्किंग लेन में भीड़ बढ़ाने वाली अनधिकृत पार्किंग को प्रतिबंधित करने के लिए,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिक-अप और ड्रॉप करने वाले वाहनों पर एंट्री फी लगाई जा रही है.’

मंत्री ने कहा, ’30 मिनट की अवधि से अधिक किसी भी पिक-अप या ड्रॉप सुविधा की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, अगर कोई यात्री 30 मिनट से अधिक इंतजार करना चाहता है तो वह पार्किंग के लिए निर्धारित क्षेत्र में वाहनों को पार्क कर सकता है, जिसके लिए पार्किंग दरें तय की गई हैं.’