मधुमेह जन्य यकृत रोग का मुख्य कारण शारीरिक गतिविधि न करना और जंक खाद्य पदार्थों का सेवन: डॉ. उदय शर्मा
कोरबा, 8 अक्टूबर 2024। आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा और हिमालया फार्मा जेंड्रा डिविजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह जन्य यकृत रोग पर संभाषा परिषद के रूप में चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में डॉ. उदय शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, ने कहा कि मधुमेह जन्य यकृत रोग का मुख्य कारण शारीरिक गतिविधि न करना और जंक खाद्य पदार्थों का सेवन है।
सम्मेलन में हिमालया फार्मा के साइंटिफिक सर्विसेस के मैनेजर डॉ. विपिन कटारिया ने मधुमेह जन्य यकृत रोग के कारणों और निदान पर चर्चा की। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने इस रोग के विषय में जनजागरण करने के लिए वृहद निशुल्क जांच परामर्श एवं उपचार कैम्प आयोजित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. संजय वैष्णव, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. के.के. पोद्दार, डॉ. अतुल धाबू, डॉ. प्रदीप देवांगन सहित कई चिकित्सक और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]