बड़ी खबर : विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे 18 लोग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…

बिलासपुर। कोरोना वायरस का नया वरिएन्ट ओमिक्रान मिलने के बाद बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने 18 ऐसे लोगों की पहचान की है, जो की विदेश से अभी लौटें हैं। और उन्हें टेस्ट के बाद 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। साथ ही उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क का संचालन शुरू हो गया है। डेस्क पर RTPCR टेस्ट किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए हुए लोगों को मास्क पहनने और घर से ना निकलने के कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्हें कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने कहा गया है। इसी तरह आम जनता से मास्क पहनने और लगातार हाथ को सैनेटाइज करने कहा गया है। विदेश से आए लोगों का होम आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के 2 से 3 दिन बाद दोबारा उनकी जांच की जाएगी।