अलकनंदा नदी में जा गिरी बदरीनाथ जा रही कार, एक ने पत्थर पर लटक कर बचाई जान, दूसरा लापता…

उत्तराखंड18 नवंबर (वेदांत समाचार)। उत्तराखंड के श्रीनगर में बुधवार देर रात एक हादसा हो गया. यहां बदरीनाथ जा रही एक गाड़ी अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में एक कार सवार ने पत्थर पर लटक कर अपनी जान बचाई तो वहीं दूसरा अब भी लापता है. घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट (Fire Service Unit) श्रीनगर तुरंत घटना स्थल पहुंची.

बताया गया कि हरिद्वार जिले के नारसन कला के रहने वाले दो लोग बदरीनाथ जा रहे थे, इसी दौरान श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची. जहां देखा गया कि एक आदमी नदी के बीच पत्थर को पकड़े हुए है. जिसे रस्सों में बांधकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं कार सवार दूसरा व्यक्ति अभी भी लापता है. उसकी तलाश की जा रही है

बदरीनाथ हाइवे पर बरसात में हुए कई हादसे

इससे पहले हाल ही में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर चमोली कस्बे के पास बदरीनाथ धाम से लौटते वक्त एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बदरीनाथ हाइवे पर अकसर हादसों की खबर आती रहती है. इस साल बरसात में भी हाइवे पर कई हादसे हुए थे. सितंबर के महीने में कर्णप्रयाग-गौचर के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी.

वहीं ऑलवेदर रोड परियोजना में ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के चौड़ीकरण में कई जगहों पर ऊपरी तरफ चट्टानों के बड़े-बड़े हिस्से छोड़ दिए गए हैं, जो लटक रहे हैं. इन जगहों पर निरंतर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. बावजूद इसके एनएच व कार्यदायी संस्था द्वारा सुधारीकरण नहीं किया जा रहा है.