मंगलवार को एनसीएल के सीएमडी पी के सिन्हा भारी वर्षा के बीच जयंत एवं दुधिचुआ पहुंचे एवं कोयला उत्पादन, प्रेषण समेत विभिन्न पहलूओं की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को मानसून के समय भी निर्बाध कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लिए उचित दिशा निर्देश दिये।
वर्तमान में देश में लगातार ऊर्जा की मांग बढ़ रही है जिसके अनूरूप कोयले की मांग भी बढ़ी है, इसी तारतम्य में सीएमडी एनसीएल ने बिना किसी रुकावट के कोयला उत्पादन एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनसीएल की दो मेगा परियोजनाओं का दौरा किया एवं सुरक्षा के साथ पूरी सक्रियता एवं सहभागिता के साथ खदान संचालन के निर्देश दिये । इस अवसर पर उन्होने ऊर्जा सुरक्षा हेतु खदान में कार्य कर रहे कर्मियों से संवाद कर मनोबल बढ़ाया।
चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को वार्षिक 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन का एवं 126.5 मिलियन टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है । एनसीएल ने अब तक 48.54 मिलियन टन कोयला का उत्पादन एवं 52.52 मिलियन टन कोयले का प्रेषण कर लिया है ।
[metaslider id="347522"]