समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आगवानी की गई
32वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी गई
मुख्यमत्री डॉ यादव ने सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
उज्जैन, 21नवंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन करने उज्जैन पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आगवानी समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को हेलीपैड पर 32वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं पुलिस बैंड द्वारा गार्ड कमांडर उपनिरीक्षक राजवीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सलामी दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगमन के पश्चात पुलिस लाइन स्थित सरोवर पर सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ट्रेनिंग कार्यक्रम में 18000 पुलिस,एसडीआरएफ, होमगार्ड जवान एवं सिविल वॉलिंटियर्स को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान डीपडाइवर्स ,तैराकों ,बोट हैंडलर्स के कार्यों का अवलोकन किया तथा ब्रीदिंग अप्रैटस,स्नेक कैचर एवं आपदा प्रबंधन के कार्य में आने वाले अन्य उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उपकरणों की जानकारी डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड रोहतीश पाठक एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड संतोष कुमार जाट द्वारा दी गई।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल , सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, जितेंद्र सिंह पंड्या , महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजीपी उमेश जोगा,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]