शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया

धनेश्वर राजवाड़े
कोरबा 15सितंबर (वेदांत समाचार),आर एन प्रधान वरिष्ठ व्याख्याता हिन्दी ने राजभाषा हिन्दी को संवैधानिक भाषा एवं राष्ट्रभाषा के रुप में जन-जन की भाषा कहा तथा संविधान में उल्लेखित अनु.343 से 351 के प्रावधानो को विस्तार से समझाया । श्रीमती शांता पाटनवार व्याख्याता द्वारा हिन्दी दिवस मनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला गया ।सुश्री खुशबू सोनी ने हिन्दी को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने के लिए आवश्यक बताया । सुश्री बिन्दु यादव एवं श्रीमती याचना राजवाड़े ने मातृभाषा की महत्ता एवं पढ़ाई के लिए अनुशासन पर सबका ध्यान केन्द्रित कराया । छात्रों में कु श्वेता पाटनवार, निधि राजवाड़े, भूमिका राजवाड़े एवं सुमन बिंझवार ने हिन्दी की गुणगान सरस गीत के माध्यम से किये । कु श्वेता पाटनवार ने स्वरचित कविता से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । सभी छात्रों के साथ श्रीमती अलमा बेग ,श्रीमती ऋचा पाण्डेय, श्रीमती अनिता देवदास, नवल किशोर उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हिन्दी व्याख्याता आर.एन.प्रधान के द्वारा किया गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]