धनेश्वर राजवाड़े
कोरबा 15सितंबर (वेदांत समाचार),आर एन प्रधान वरिष्ठ व्याख्याता हिन्दी ने राजभाषा हिन्दी को संवैधानिक भाषा एवं राष्ट्रभाषा के रुप में जन-जन की भाषा कहा तथा संविधान में उल्लेखित अनु.343 से 351 के प्रावधानो को विस्तार से समझाया । श्रीमती शांता पाटनवार व्याख्याता द्वारा हिन्दी दिवस मनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला गया ।सुश्री खुशबू सोनी ने हिन्दी को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने के लिए आवश्यक बताया । सुश्री बिन्दु यादव एवं श्रीमती याचना राजवाड़े ने मातृभाषा की महत्ता एवं पढ़ाई के लिए अनुशासन पर सबका ध्यान केन्द्रित कराया । छात्रों में कु श्वेता पाटनवार, निधि राजवाड़े, भूमिका राजवाड़े एवं सुमन बिंझवार ने हिन्दी की गुणगान सरस गीत के माध्यम से किये । कु श्वेता पाटनवार ने स्वरचित कविता से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । सभी छात्रों के साथ श्रीमती अलमा बेग ,श्रीमती ऋचा पाण्डेय, श्रीमती अनिता देवदास, नवल किशोर उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हिन्दी व्याख्याता आर.एन.प्रधान के द्वारा किया गया ।
[metaslider id="347522"]