0.गिट्टी एवं रेत से भरा टिपर वाहन भीड़ में घुस जाने एवं सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करने से होती है जाम
0.पंचायत को करनी चाहिए वाहन खड़े करने के लिए एक सुरक्षित स्थान ताकि सड़कों पर ना हो वाहन खड़ी
विनोद उपाध्याय,कोरबा,23 नवम्बर 2024। हरदी बाजार हरदीबाजार में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है,और साप्ताहिक बाजार होने के कारण सड़कों पर राहगीरों का जाम लगता है खास कर शनिवार को रेत,गिट्टी से भरा टीपर छोटा हाइव रोड से गुजरता है जहां दुकान के चारों तरफ मोटरसाइकिल चालकों के द्वारा अपनी वाहन खड़ा कर बाजार सब्जी लेने के लिए जाता है जिस कारण राहगीरों को इस जाम से भरी सड़कों पर इंतजार कर अपनी मंजिल तक जाना होता है जबकि इस मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां मरीजों को भी इस जाम में 112 एवं 108 के मरीजों को भी जाम में फंसना पड़ जाता है यह नजारा खास तौर पर शाम होते ही नजर आता है इस ओर पुलिस प्रशासन को ऐसे लापरवाह वाहन चालक के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह से जाम ना हो एवं ग्राम पंचायत को भी वाहन खड़ी करने के लिए एक उचित जगह बनाना चाहिए देखना होगा की इस जाम से कब तक राहगीरों को मुक्ति मिल पाएगी ।।
[metaslider id="347522"]