कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत डीजल चोर पर की गई कार्यवाही, 1 युवक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कोरबा 3 जुलाई (वेदांत समाचार) कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में डीजल चोरों का आतंक लगातार पैर फैला रहा है। इसी कड़ी में कुसमुंडा थाने का प्रभार संभालते ही टीआई लीलाधर राठौर ने डीजल चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की है। जिसमे डीजल चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बाकी अन्य 6 युवकों की तलाश जारी है। जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में पर डीजल चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया जो आज शनिवार को सूचना मिली कि एसईसीएल कुसमुण्डा खुली खदान में खड़ी एसईसीएल के वाहनो से कुछ लोग डीजल चोरी कर ले जा रहे है कि इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कुसमुण्डा पुलिस टीम द्वारा ग्राम खोडरी कब्रिस्तान के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ लोग खदान तरफ से आते दिखे जिन्हे दौड़ाने पर 1 व्यक्ति पकड़ाया व 6 व्यक्ति भाग गये। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम चंद्रभान रात्रे पिता टिकैतराम रात्रे उम्र 27वर्ष निवासी जपेली थाना उरगा जिला कोरबा का होना बताया। जिसके कब्जे से 1 मो.सा. हीरो होण्डा क. सीजी 12 एसी 3952 तथा 35 लीटर वाला 2 जरीकेन में भरा डीजल 70 लीटर व पाईप को जप्त किया गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपीगण रेशमलाल सतनामी, मनोज कुमार सारथी, अश्वनी कुमार रात्रे, संतराम कुर्रे, राजेन्द्र रात्रे व विजय रात्रे फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही ।

घटनास्थल से फरार आरोपीगण का दो मो.सा. होण्डा साईन क. सीजी 12 एडब्ल्यू 2555, बजाज प्लेटिना क. सीजी 12 एम 6595, 1 नग सायकल पुरानी इस्तेमाली व 35 लीटर वाले 6 जरीकेन मे भरा लगभग 180 लीटर डीजल कुल 250 लीटर डीजल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा-41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत की मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है बाकी फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार डीजल चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरी. शिवकुमार धारी, आरक्षक महेन्द्र चंद्रा, संजय तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपी- चंद्रभान रात्रे पिता टिकैतराम रात्रे उम्र 27वर्ष साकिन जपेली थाना उरगा का निवासी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]