मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में यात्रियों से भरी डेमू ट्रेन के इंजन में रविवार शाम आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों में हडकंप मच गया और कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर नगर (महू) से रतलाम के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन के इंजन में रुणीजा और नौगांव के बीच शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास आग लगी।
उन्होंने बताया कि दैनिक यात्री ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मीणा ने बताया कि अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]