Waqf Bill JPC Report 2025 : संसद में भारी हंगामा! वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में आज एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई, जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करने का फैसला किया.

राज्यसभा में हंगामा और विपक्ष का विरोध 

राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने को लेकर राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा. इसके बाद वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश की गई. बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट सदन में पेश की. हालांकि, इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ है और इसे इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. इसी तरह, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार का एजेंडा अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके डिसेंट नोट्स (असहमति नोट्स) भी हटा दिए हैं.

विपक्ष का आरोप: अल्पसंख्यकों पर अत्याचार 

विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह बिल अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है. उनका कहना है कि इस बिल के माध्यम से सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. विपक्ष ने यह भी कहा कि यह बिल संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “हम इस बिल के खिलाफ हैं. यह बिल संविधान के तहत हमें मिले अधिकारों के खिलाफ है. यह बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. सरकार का एजेंडा अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना है.”

सदन की कार्यवाही स्थगित 

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करने का फैसला किया.

लोकसभा भी स्थगित

लोकसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल पर JPC रिपोर्ट के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की और बिल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. इस हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

वक्फ बिल पर क्या है विवाद?

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष का आरोप है कि यह बिल अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है. विपक्ष का कहना है कि इस बिल के माध्यम से सरकार वक्फ संपत्तियों पर अपना नियंत्रण मजबूत करना चाहती है, जो कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन है. वहीं, सरकार का कहना है कि इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और उनके दुरुपयोग को रोकना है.

आगे की कार्यवाही

अब देखना यह है कि आगे की कार्यवाही में सरकार और विपक्ष के बीच इस बिल को लेकर किस तरह का समझौता होता है. विपक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस बिल का पुरजोर विरोध करेगा. ऐसे में, संसद में इस बिल पर बहस और हंगामा जारी रहने की संभावना है.

संसद के शीतकालीन सत्र में यह पहली बार नहीं है जब विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गरमागरम बहस हो रही है, और वक्फ बिल पर यह विवाद इसी कड़ी का हिस्सा है.