लंदन,13 फ़रवरी 2025 । ब्रिटेन में एक भारतवंशी महिला को एक शख्स ने नस्लीय टिप्पणी की और दुर्व्यवहार किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला खुद को भारतीय मूल की बता रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ट्रेन में महिला पर चिल्ला रहा है। नशे में धुत शख्स महिला को कह रहा है कि हमने भारत में राज किया। हमने भारत को जीता था। भारत इंग्लैंड का था, हालांकि हमने भारत के लोगों को उनका देश वापस कर दिया।