MP NEWS: मंदसौर शहर की घनी बस्ती में घूमते हुए दिखा तेंदुआ, लोगों में डर का माहौल

मंदसौर,13 फ़रवरी 2025। लगातार काम होते जंगल क्षेत्र का असर अब यह हो रहा है कि तेंदुए सहित वन्य प्राणी रहवासी क्षेत्र में आने लगे हैं। मंगलवार-बुधवार के दरमियानी रात में शहर के घनी बस्ती वाले क्षेत्र किटियानी में तेंदुआ विचरण करते हुए दिखा यह पूर्व मंत्री कैलाश चावला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

  1. तेंदुआ के आगमन से शहर में दहशत, वन विभाग जांच में जुटा।
  2. पहली बार रहवासी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, स्थानीय लोगों में डर।
  3. वन विभाग तेंदुए के आगमन के कारणों की जांच कर रहा है।

तेंदुआ मंदसौर में कहां से पहुंचा इसके लिए वन विभाग की टीम जांच कर रही है, क्योंकि यहां से गांधीसागर अभयारण्य काफी दूर है। अभयारण्य व मंदसौर के बीच गांधीसागर जलाशय का जल भराव क्षेत्र है। इतनी विशाल झील को पार कर आना तेंदुए के लिए संभव नहीं है। वन विभाग इस जांच में जुट गया है कि तेंदुआ किधर से आया होगा।