भोपाल,12 फ़रवरी 2025/ ईटखेड़ी इलाके में एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार रात पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया और बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार, किसान पिछले तीन महीने से मानसिक तनाव में था और इलाज चल रहा था।
थाना प्रभारी दुर्जन सिंह के मुताबिक, तखत सिंह जाट (36), निवासी रायपुर, खेती-किसानी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि वह कुछ पारिवारिक कारणों से तनाव में थे और उनका डॉक्टर आरएन साहू से इलाज चल रहा था।
अस्पताल जाने के बजाय खेत चले गए
मंगलवार को परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने वाले थे। साला और भतीजे ने उन्हें तैयार होने के लिए कहा। वह तैयार होकर घर से निकले, लेकिन वापस नहीं आए। परिजनों को लगा कि वह खेत में बीड़ी पीने गए होंगे।जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो साला और भतीजा उन्हें देखने गए। वहां पहुंचने पर उन्होंने खेत में लगे पेड़ से शव लटका हुआ देखा। किसान ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है