गोरखपुर,12 फ़रवरी 2025/ JE की तैयारी करने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। रूममेट कहीं बाहर गई थी, जब आई दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई।
उसने खिड़की से झांकर देखा तो वो लटकी मिली। इसकी जानकारी वार्डन को दी। वार्डन ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश बाहर निकाली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था-‘मम्मी और पापा मुझे माफ करना…मैं आपका सपना पूरा नहीं कर पाई।’ छात्रा बेतियाहाता के सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रही थी।
रूममेट ने पहले देखी लाश
छात्रा का नाम अदिति मिश्रा है। जो संतकबीरनगर के मिश्रौलिया गांव की रहने वाली है। उनके पिता का नाम अजय नाथ मिश्रा है, जो किसान हैं। अदिति के चाचा गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन में माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के MLC हैं, जिनका ध्रुव त्रिपाठी है।
यहां मोमेंटम इंस्टीट्यूट में JE की कोचिंग करती थी। रूममेट ने बताया कि अदिति पढ़ाई में तेज थी। कुछ दिन से परेशान चल रही थी। ये नहीं पता था कि वो ऐसा कदम उठाएगी। मैं घर जब बाहर से आई, तो वो रस्सी से लटकी मिली।
हालांकि, सुसाइड क्यों किया, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। लेकिन, पुलिस का मानना है कि मंगलवार को ही JE का रिजल्ट आया था। शायद रिजल्ट में सफलता न मिलने से वह डिप्रेशन में होगी। इस वजह से उसने सुसाइड कर लिया।