झालावाड़,12 फरवरी 2025 झालावाड़ की मिश्रोली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले 10 महीने से फरार चल रहे थे और प्रत्येक पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम बैरागी (26) और राधेश्याम के रूप में हुई है। विक्रम बैरागी मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के सैमली दिवान का रहने वाला है, जबकि राधेश्याम पिपलिया मिट्टेशाह का निवासी है। दोनों आरोपी मेस्केलिन नामक मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थे और थाना मिश्रोली के टॉप-टेन अपराधियों में शामिल हैं।
भवानीमंडी थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 187/2024 के तहत धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 फरवरी तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत अन्य वांछित अपराधियों की भी तलाश जारी है।