MP: स्‍कूल में छोटी छात्राओं से कक्षा में पैर दबवाती शिक्षिका का वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश,12 फ़रवरी 2025/ सिवनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शिक्षिका का छात्राओं से पैर दबवाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में शिक्षिका सुजाता मड़के को बच्चियों से अपने पैर दबवाते हुए देखा जा सकता है।

घटना सामने आने के बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर आपत्ति जताई, लेकिन शिक्षिका ने आरोपों से इनकार कर दिया। मामले पर एमपी कांग्रेस और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।