यूट्यूब से हटाए जाएंगे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के पूरे 18 एपिसोड, अभद्र बोलने वाले ज्यूरी के खिलाफ होगी कार्रवाई…

मुंबई: महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब को पत्र लिखकर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के सभी विवादित एपिसोड्स को हटाने की मांग की है. यह कार्रवाई उस विवाद के बाद की गई है, जिसमें शो के होस्ट और गेस्ट द्वारा माता-पिता और महिलाओं पर किए गए अभद्र टिप्पणियों के कारण देशभर में भारी विरोध हुआ.  इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.

अपूर्वा मखीजा से पुलिस ने की पूछताछ

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी है. वे खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज करा रही हैं. इससे पहले, 11 फरवरी की रात उन्होंने बयान दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन देर होने के कारण उन्हें अगली सुबह आने को कहा गया था. असम पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. माना जा रहा है कि यूट्यूबर्स रणवीर अलाहबादिया और समय रैना से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है.

गुवाहाटी में दर्ज हुई FIR

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 10 फरवरी को इस मामले में FIR दर्ज होने की जानकारी दी थी. गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया और समय रैना सहित कई अन्य सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुंबई में भी FIR, साइबर सेल की जांच तेज

12 फरवरी को मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ दूसरी FIR दर्ज की. महाराष्ट्र साइबर ब्रांच इस मामले की गहन जांच कर रही है. इसके अलावा, शो के 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक इसमें हिस्सा लिया था.

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस शो पर बैन लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं.

महिला आयोग ने जारी किया समन

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है. सभी को 17 फरवरी को NCW कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

मुंबई पुलिस ने रणवीर अलाहबादिया के घर दी दस्तक

मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने वर्सोवा स्थित रणवीर अलाहबादिया के घर जाकर पूछताछ की. 10 फरवरी को उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

यूट्यूब ने हटाए विवादित एपिसोड

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने शो के विवादित एपिसोड हटा दिए हैं.

संसद की IT समिति भेज सकती है नोटिस

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद की IT समिति से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जानकारी के अनुसार, संसद की IT समिति रणवीर अलाहबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है.

भोपाल में हिंदू संगठनों का विरोध

भोपाल में हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने यूट्यूबर्स समय रैना और रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. संगठन ने चेतावनी दी है कि दोनों भोपाल न आएं.

सिंगर बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट में जाने से किया इनकार

सिंगर बी प्राक ने इस विवाद के बाद रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि वे इस मानसिकता का समर्थन नहीं कर सकते.

रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी

रणवीर अलाहबादिया ने बयान जारी कर कहा, “मेरा कमेंट अनुचित था. यह फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है, और मैं सॉरी कहना चाहता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मेकर्स से विवादित हिस्से हटाने को कहा है.

देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर कहा कि शो में आपत्तिजनक कंटेंट होना गलत है. उन्होंने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की कड़ी टिप्पणी

असम के सीएम ने FIR की जानकारी देते हुए कहा कि इस शो के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा था, और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

न्यायिक विशेषज्ञों की राय

इस मामले में केस दर्ज कराने वाले एडवोकेट आशीष ने कहा कि महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक गंभीर अपराध है. उन्होंने कहा कि वीडियो का उद्देश्य सिर्फ पॉपुलैरिटी हासिल करना था, जो गलत है.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद ने देशभर में हलचल मचा दी है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और यूट्यूब आगे क्या कदम उठाते हैं.