बोकारो,12 फ़रवरी 2025/ स्टील सिटी में बुधवार को जिला पुलिस बल के जवान चंदन कुमार शांडिल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चंदन का शव सेक्टर 4A स्थित उनके आवास से मिला।
चंदन द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने की आशंका जाहिर की जा रही है। गोली सीधे उनके सिर को भेदते हुए शरीर से बाहर निकल गई।
नवादा के थे रहने वाले
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। चंदन एडीजे-4 के यहां तैनात थे।
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। चंदन बिहार के नवादा जिले के हिसुआ गांव के रहने वाले थे और परिवार के साथ बोकारो में रह रहे थे।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/5-3.webp)
पुलिस कर रही परिवार से पूछताछ
पुलिस अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या फिर कोई अन्य कारण है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है और व्यक्तिगत या मानसिक तनाव जैसे कारणों की भी जांच कर रही है।