गुना में कॉम्प्लेक्स की दुकानों में लगी आग:बेसमेंट में बिना अनुमति चल रही थीं दुकानें; आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान भी चपेट में आई

गुना,09 फरवरी2025 : गुना की जगदीश कॉलोनी में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में रविवार शाम 4:30 बजे आग लग गई। आग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित एक इवेंट्स की दुकान में लगी। पास स्थित एक आयुर्वेदिक दवा मेडिकल भी चपेट में आ गया। मौके पर नगरपालिका की तीन फायर ब्रिगेड सहित कई टैंकर आग बुझाने में लगी हैं।

जानकारी के अनुसार, जगदीश कॉलोनी में शांति पब्लिक स्कूल के पास एक तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स है। इसमें बेसमेंट में बीएस इवेंट्स नाम से दुकान है। दुकान संचालक शादी, पार्टियों के इवेंट्स करते हैं। इसी दुकान में अचानक आग लगी है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। दुकान में प्लाई से काफी सामान बना हुआ था। देखते ही देखते आग काफी तेज भड़क गई।

इसी दुकान के पास निरामय आयुर्वेदिक नाम से दुकान है। आग ने इस दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। शाम 5:30 बजे तक भी आग नहीं बुझ पाई है। नगरपालिका की तीन फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

मौके पर ADM अखिलेश जैन, SDM शिवानी पांडे, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, नपा CMO तेजसिंह यादव, कोतवाली थाना प्रभारी TI ब्रजमोहन भदौरिया सहित प्रशासनिक अमला मौजूद हैं। ये दुकानें बेसमेंट में बिना अनुमति के चल रही थीं।

(यह खबर अपडेट की जा रही है)