हरियाणा,10 फ़रवरी 2025/ चरखी दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा में एक रिटायर्ड फौजी ने शराब पीने से टोकने पर गोली मारकर मां की हत्या कर दी। वहीं परिवार के दूसरे लोगों ने कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फौजी ने 2 फायर किए हैं। फौजी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने फौजी पर अपनी मां की हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
शराब के नशे में की वारदात
बता दे कि रविवार शाम को जिले के गांव लोहरवाड़ा में रिटायर्ड फौजी सुनील कुमार ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी थी। सुनिल शराब पीने का आदि है और परिवार के लोगों द्वारा टोकने पर अक्सर झगड़ा होता था।
रविवार को भी शराब के लिए टोकने पर झगड़ा हुआ। जिसके बाद सुनिल ने गुस्से में आकर 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और फायर करना शुरू कर दिया। डर के मारे जान बचाने के लिए पत्नी व उसके दो बच्चे कमरे में छुप गए। उसी दौरान उसकी करीब 77 वर्षीय मां चंद्रो देवी बाथरूम से बाहर निकली तो उसके सीने मे गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
रिलोड कर किए फायर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुनील के पास 12 बोर की डोगा लाइसेंसी बंदूक है। जिसमें एक साथ दो ही कारतूस लोड किए जा सकते हैं। लेकिन उसने बंदूक को रिलोड कर 2 फायर किए हैं। जिनमें से एक उसकी मां को लगा है।
4 खोल व 6 कारतूस बरामद
जांच अधिकारी सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि उसने चार फायर किए हैं। पुलिस को मौके से 4 खोल व 6 कारतूस बरामद हुए है। परिवार के लोग कमरे में छुप गए अन्यथा वह उस दौरान और लोगों की भी जान ले सकता था।
पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला रविवार शाम का है। लेकिन सोमवार दोपहर को शिकायत मिली है। जिसके चलते कार्रवाई में देरी हुई है। जांच अधिकारी एसएचओ इंसपेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका की पुत्रवधु व आरोपी की पत्नी सुमन की शिकायत पर मामले में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज लिया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।