जगराओं में नशा मुक्ति केंद्र के पास नशे का धंधा:सीवरेज मेनहोल में छिपाकर बेचे रहे नशीली गोलियां, पार्षद ने एक तस्कर को पकड़ा

लुधियाना,10 फरवरी 2025: लुधियाना के जगराओं में रेलवे पुल के पास स्थित नशा मुक्ति केंद्र के आसपास का इलाका नशा तस्करी का अड्डा बन गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि तस्कर सीवरेज मेनहोल और नालियों का इस्तेमाल नशीली दवाओं को छिपाने के लिए कर रहे हैं।

वार्ड पार्षद रविंदरपाल राजू और अन्य स्थानीय निवासियों ने खुलासा किया कि नशा मुक्ति केंद्र से मिलने वाली दवाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। केंद्र से मिली गोलियों को नशेड़ी युवक पास की गली में बेच देते हैं। इस के अलावा तस्कर नशीली गोलियों और कैप्सूल के पत्तों को मेनहोल में छिपाकर रखते हैं और ग्राहकों को पैसे लेने के बाद वहां से सामान उठाने को कहते हैं।

इस गंभीर समस्या का पता चलने पर वार्ड पार्षद पति रोहित गोयल (रोकी) ने स्थानीय लोगों की मदद से निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक युवक को नशीले कैप्सूल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।

नशा मुक्ति केंद्र को हटाने की मांग

मोहल्ले के निवासियों ने चिंता जताई है कि नशेड़ी युवकों की वजह से क्षेत्र की महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में एक महिला शिक्षिका से पर्स छीनने की घटना भी इसी का नतीजा थी। स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके से नशा मुक्ति केंद्र को हटाने की मांग की है।

जब पार्षद ने यह मामला केंद्र के डॉक्टर के सामने रखा, तो उन्होंने लिखित शिकायत मांगकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इस पूरे प्रकरण ने क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पार्षद ने कहा कि रोजाना भारी संख्या में नशे के आदि युवक नशा मुक्ति केन्द्र में जीभ के नीचे रखने वाली गोलियां लेने आते है। इसी का फायदा उठा कर तस्कर उन्हें नशे की गोलियां व कैप्सूल आदि बेचते है। जिसको खाकर नशेडी वारदातों को अंजाम देते है।

पिछले दिनों जीभ के नीचे रखने वाली गोलियां ना मिलने पर नशा मुक्ति केन्द्र में युवाओं ने जमकर हंगामा भी किया था। उसी दिन महिला टीचर से वारदात हुई थी जिसके आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए।