रायपुर,10 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC-2024 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। पेपर-1 (जीएस) में इस बार भी छत्तीसगढ़ जनजाति, कला संस्कृति, भारतीय इतिहास, संविधान से संबंधित पूछे गए थे। जिसमें तथ्यात्मक प्रश्नों की संख्या ज्यादा था, जिसे हल करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई। वहीं, पेपर -2 (सीसैट) बीते वर्षों की तुलना में सरल था।
आयोग परीक्षा में पूछे गए दो प्रश्नों के विकल्प सही नहीं होने की वजह से विलोपित कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार कटआफ 120 से 125 अंक तक रह सकती है। बता दें कि पिछली बार 136 रहा था।
एग्जाम में सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ की जनजातियों द्वारा गोदना के लिये काला रंग किस वृक्ष से प्राप्त किया जाता है ? वहीं, छत्तीसगढ़ी मुहावरा आंखी करुवाना का अर्थ है- जिसमें विकल्प था प्यारा होना, धोखा देना, नींद आना, गुस्सा करना, स्टूडेंट ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार जनरल स्टडीज का पेपर कठिन था।
ये प्रश्न हो सकते है विलोपित-
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/50.jpg)
एक कोचिंग संचालक एक्सपर्ट ने बताया कि इस बार की परीक्षा में 2 प्रश्न ऐसे पूछे गए हैं, जिनके विलोपित होने की संभावना है। सेट डी का प्रश्न क्रमांक 23। जिसमें पूछा गया है, निम्नलिखित हिमालय की चोटियों में कौन-सी भारत में स्थित नहीं है। इसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे। इनमें कामेत, धौलागिरि पर्वत, नामचा बरवा, और नंगा पर्वत। इनमें धौलागिरि और नामचा बरवा यह दोनों भारत में स्थित नहीं है। ऐसे में यह प्रश्न विलोपित हो सकता है।
वहीं प्रश्न क्रमांक 54 में यह पूछा गया था कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 ज संबंधित है। जबकि इसका इंग्लिश में अनुवाद है, आर्टिकल 243 J है। लेकिन दोनों की परिभाषा अगल-अलग है। ऐसे में इस प्रश्न के विलोपित होने की संभावना है।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/50.1.jpg)
कट ऑफ कम जाएगा
एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले साल विश्लेषणात्मक और कूट वाले प्रश्नों की संख्या ज्यादा थी। लेकिन इस बार परीक्षा में तथ्यात्मक प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही। जिसके चलते एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थियों को प्रश्नों को हल करने में परेशानी हो रही थी।
स्टूडेंट ने बताया कि इस बार भूगोल, इतिहास और संस्कृति से पूछे गए सवालों को हल करने में छात्रों के पसीने छूट गए। इस बार Cutt Off पिछले वर्ष की तुलना में कम रहेगा। इस बार कुछ प्रश्नों के विलोपित होने की भी संभावना बताई जा रही है।
एग्जाम सेंटर से बाहर निकलते अभ्यर्थी।
ये सवाल पूछे गए
छत्तीसगढ़ नगरपालिका निगम (संशोधन) अध्यादेश 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ नगरपालिका निगम अधिनियम, 1956 की किन मूल धाराओं में संशोधन किया गया ?
छत्तीसगढ़ की एक विशेष जनजाति का निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार पशु से संबंधित है ?
‘भोजली’ त्यौहार हेतु छोटी-छोटी टोकरियों में अनाज किस विशेष तिथि को बोया जाता है ?
छत्तीसगढ़ी कहावत “जांगर के चलत ले” का अर्थ है?
कलचुरी काल में निम्नलिखित में से कौन-सा गढ़ छत्तीसगढ़ों (36 गढ़ों) में शामिल था ?
सीसेट का पेपर सरल रहा।
एक अभ्यर्थी ने बताया कि सामान्य अध्ययन का पेपर पहले के मुकाबले थोड़ा कठिन आया था। करंट अफेयर से ज्यादा चीज नहीं पूछी गई थी जितना पढ़े थे। सीसेट का पेपर सरल आया था। वहीं एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि पिछले 3 साल से PSC ने जो पैटर्न बनाया है उस पैटर्न पर सवाल पूछे गए हैं। इस बार बजट के क्वेश्चन पूछे गए, पॉलीटिकल और ज्योग्राफी के प्रश्न कम पूछे गए। पिछले साल की तरह ही इस बार एग्जाम पैटर्न फॉलो किया गया है। उसी तरह से कट ऑफ भी 4-5 नंबर ऊपर नीचे हो सकता है।
इस बार की परीक्षा को लेकर चुनावी शोर में परेशान हुए परीक्षार्थी
नगरीय चुनाव प्रचार के लिए रविवार को आखिरी दिन था। राजधानी में अलग-अलग राजनीति दलों के और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जोर-शोर से प्रचार किया। सुबह से लेकर शाम को प्रचार थमने तक पूरे शहर में दिनभर चुनावी शोर रहा। चारों तरफ लाउड स्पीकर, ढोल नगाड़े के साथ प्रत्याशियों ने प्रचार किया। वहीं रविवार को राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा भी थी। इस चुनावी शोर की वजह से परीक्षार्थी परेशान रहे।
प्रदेश के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछली बार प्रीलिम्स के लिए 28 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। इस बार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
दो शिफ्ट में हुई परीक्षा
परीक्षा दो शिफ्ट में हुई। पहली सुबह 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडीज का पेपर हुआ। दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक एप्टीटयू्ड टेस्ट का पेपर हुआ। इस बार यह भर्ती 246 पदों के लिए हो रही है। इसके लिए 1.50 लाख से अधिक आवेदन आए थे। एक पद के लिए 642 दावेदार हैं। पिछली बार भी एग्जाम में लगभग इतने ही अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में इस बार रायपुर जिले से कुल 25,919 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 60% अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। परीक्षा प्रभारी केदारनाथ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया था।