थार गाड़ी लेकर बिहार भागा, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा, गाड़ी लौटाने की एवज में 3 लाख मांगे थे

सीकर,09 फ़रवरी 2025 l उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार गाड़ी हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थार गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी गाड़ी लेकर बिहार भाग गया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस को दी रिपोर्ट में विकास शर्मा (23) सीकर ने बताया था कि उसके पास एक महिंद्रा थार गाड़ी है। उसके परिचित अजीत सिंह ने 12 सितंबर 2024 को फोन कर दो दिन के लिए थार गाड़ी ले जाने को कहा। तब विकास शर्मा ने गाड़ी देने के लिए हां कर दी। जिसके बाद आरोपी अजीत सिंह, विकास शर्मा घर आकर गाड़ी ले गया।

थार लौटाने की एवज में 3 लाख मांगे

अगले दिन थार गाड़ी की लोकेशन बिहार आने लगी तो विकास शर्मा ने गाड़ी को लॉक कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी अनलॉक करवा ली गाड़ी में लगा जीपीएस उखाड़ कर फेंक दिया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को थार गाड़ी वापस लौटने की एवज में 3 लाख रुपए मांगे। आरोपी ने पैसे नहीं देने पर गाड़ी को कटवा कर कबाड़ी को देने की धमकी दी।

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की कॉल डिटेल निकलवाई और लोकेशन ट्रेस की। लेकिन आरोपी का नंबर लगातार बंद आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए और अन्य राज्यों से संपर्क किया। लेकिन आरोपी का कहीं कुछ पता नहीं चला।

बरामद की गाड़ी

इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम के एक्सपर्ट महावीर सिंह से मदद लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत सिंह (32) निवासी खाटूश्यामजी (सीकर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थार गाड़ी भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल महावीर सिंह की विशेष भूमिका रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच