खंडवा,09 फरवरी 2025: खंडवा में पशुपालन व पशु कल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत जिला स्तर पर पशुपालन मेले का आयोजन होने वाला है। 11 फरवरी को पुरानी अनाज मंडी में होने वाले मेले में पशुपालन आधारित संगोष्ठी, प्रदर्शनी व पशु चिकित्सा शिविर लगेगा। इस दौरान विदेशी नस्ल की गाय, भैंस बुलाई जाएंगी। तमाम प्रकार की नस्ल का प्रदर्शन भी होगा।
उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत शाह ने बताया कि यह शिविर एक दिवसीय है। सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक कृषि उपज मंडी जलेबी चौक पर आयोजन होगा। शिविर में पशुपालन संगोष्ठी अंतर्गत डेयरी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, पशुओं में टीकाकरण तथा केंद्र व राज्य शासन की पशुपालन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
मेले में खासतौर पर पशुपालन पर आधारित फिल्म शो किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगेगी, ताकि किसानों को शासन की योजनाओं के माध्यम से पशुपालन से जोड़ा जाए। मेले के आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसान इस मेले में शामिल हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है।