केजरीवाल ने जिस नेता का काटा था टिकट, बीजेपी के सहारे जीत दर्ज कर उसी ने दे डाला आप को झटका

नईदिल्ली,09 फ़रवरी 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हॉट सीटों में शुमार दक्षिणी दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर बीजेपी के गजेंद्र यादव को AAP के महेंद्र चौधरी से कड़ी टक्कर मिली. आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने 1782 वोटों से AAP प्रत्याशी को शिकस्त दी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP से टिकट कटने के बाद गजेंद्र यादव ने बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी ने उन्हें महरौली सीट से अपने प्रत्याशी के तौर पर सियासी मैदान में उतारा. गजेंद्र यादव भी पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और महरौली सीट जीतकर टिकट काटने वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया.

गजेंद्र यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ
महरौली से अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र यादव ने कहा, “इस बार जनता बदलाव चाहती थी, और उन्होंने वो कर दिखाया.” उन्होंने आगे कहा, “जनता ने पीएम मोदी के कामों पर मुहर लगाई और मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को विधायक बनाया.”

दुनिया से कुतुबमीनार देखने आते हैं लोग
2008 के परिसीमन के बाद महरौली विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. महरौली ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध है. कुतुबमीनार महरौली विधानसभा क्षेत्र में ही स्थित है, जिसे देखने दुनिया भर से लोग आते हैं.

AAP की हार पर क्या बोले गजेंद्र यादव
बीजेपी नेता गजेंद्र यादव ने कहा, “आज जीत का दिन है मैं जीत की बात करूंगा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने ये जीत हासिल की है.”

दिल्ली में करीब 27 साल बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसके बावजूद दोनों ही विधानसभा चुनावों में बीजेपी बुरी तरह हारी. 2020 में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 8 सीटें जीत पाई थी, तो वहीं 2025 में बीजेपी ने 6 गुना ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है.