पड़ोसी ने बच्चे की आंख पर फेंका आग, नशे में धूत पाटीदार ने नानी को पीटा, रास्ते के विवाद में मारपीट; 7 पर केस दर्ज

गोपालगंज,09 फ़रवरी 2025 l रविवार को पड़ोसी ने आग सेक रही महिला और उसके नाती के साथ मारपीट की। पड़ोसी नशे में मौके पर पहुंचा। आग से एक लकड़ी उठाकर बच्चे पर फेंक दिया। इसी दौरान बच्चे की आंख में इसकी चिनगारी चली गई। इससे वो घायल हो गया।

पड़ोसी का महिला से 1 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित महिला की पहचान श्रीकांती देवी(54) और घायल बच्चे की पहचान मुन्ना कुमार है। मामला मांझागढ़ प्रखंड के धर्मपरसा गांव का है।

रास्ते में रोक पड़ोसियों ने गाली-गलौज की

घटना के बारे में नानी श्रीकांती देवी ने बताया कि रविवार को हम अपने नाती के साथ खेत की तरफ से गाय चरा कर घर आ रहे थे। तभी पड़ोसी रमाशंकर बेटा बाबूलाल चौधरी और दीपक ने हमें रास्ते में ही रोक दिया। उन लोगों ने कहा कि ये जमीन मेरा है, हम यहां से नहीं जाने देंगे।

जब हम बोले कि जाने दो, तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा। हमने उन्हें कहा भी कि जमीन का पेपर दिखा दो तो हम आपको ये जमीन दे देंगे। लेकिन उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

आंख में चिनगारी जाने से जला

घटना के 1 घंटे बाद हम अपने नाती के साथ घर के पास आग सेक रहे थे। तभी फिर से रामाशंकर, बाबूलाल चौधरी और दीपक मौके पर पहुंचा। सभी नशे में थे। उन्होंने पहले बहस शुरू की। फिर गुस्से में आकर आग से एक लड़की उठाकर मेरे नाती पर फेंक दिया। इसकी वजह से उसके आंख में चिनगारी चली गई और आंख जल गया।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला का जब बेटा आया तो फिर दोनों को अस्पताल लेकर गए।

7 लोगों पर नामजद दर्ज

पीड़ित पक्ष ने 7 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को शिकायत दी है। नगर थाना के SI अक्षय लाल ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।