गले में अंगूर फंसने से 16 माह के बच्चे की मौत

सांकेतिक तस्वीर


उज्जैन। 16 माह के बालक के गले में अंगूर फंसने से उसकी मौत हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बालक अपनी मां के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से उज्जैन आया था। यहां उसकी मां देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही थी।