चैंपियंस ट्रॉफी में अचानक हो सकती है इन खिलाड़ियों की एंट्री, मगर टीम इंडिया को मिलेगा सबसे बड़ा दर्द!

नईदिल्ली,09 फरवरी2025 : 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, जबकि कुछ खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में हम आपको इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बारे में बता रहे हैं. नीचे बताए जा रहे सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. सिर्फ जसप्रीत बुमराह के खेलने पर फैसला आना बाकी है. आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों को आखिर कौन से खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में रिप्लेस कर सकते हैं?

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज


जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक स्पाज्म (पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन) से जूझना पड़ा था. उनका ऑस्ट्रेलिया में स्कैन किया गया था. जबकि 7 फरवरी को बेंगलुरु में भी उनका स्कैन किया गया है. बुमराह की चोट की रिपोर्ट का सभी को इंतजार है. अगर खबर टीम इंडिया के पक्ष में नहीं आती है और बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं तो भारत और फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा. बुमराह की भरपाई करना तो मुश्किल है लेकिन उनकी जगह मोहम्मद सिराज को शामिल करना शानदार ऑप्शन होगा.

पैट कमिंस की जगह शॉन एबट


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह कंगारू टीम में शॉन एबट को शामिल किया जा सकता है. वहीं कप्तानी का दावेदार स्टीव स्मिथ को माना जा रहा है.

मिचेल मार्श की जगह मैक्गर्क


ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे. मार्श की जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल करना ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार ऑप्शन होगा.

जॉश हेजलवुड की जगह स्पेंसर जॉनसन


ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को भी चोट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है. उन्हें हिप इंजरी से जूझना पड़ रहा है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पेंसर जॉनसन को मौका दे सकती है.

मार्कस स्टोइनिस की जगह कॉनोली


ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में कूपर कॉनोली को शामिल करने की उम्मीद है.

एनरिक नॉर्खिया की जगह क्वेना मफाका


चोट के चलते एनरिक नॉर्खिया भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. उन्हें पीठ की चोट के बाद बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका टीम उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को मौका दे सकती है.

जेराल्ड कोएत्ज़ी की जगह कॉर्बिन बॉश


नॉर्खिया के अलावा साउथ अफ्रीका के एक और तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे. जेराल्ड को कमर में जकड़न और हैमस्ट्रिंग की चोट कारण बाहर होना पड़ा है. उनके स्थान पर कॉर्बिन बॉश और लूथो सिपाम्ला को जगह मिल सकती है.