गाजीपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार में अचानक धमाका हुआ और फिर कार बीच हाइवे पर ही पलटकर डिवाइडर से जा टकराई. घटना में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर घटी. जहां एक परिवार अपनी कार से दिल्ली से बेगूसराय जा रहा था. इसी दौरान कार का अगले टायर में ब्लास्ट हुआ और कार डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार पलट गई. घटना में सभी कार सवार घायल हो गए. जिनमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल रुपेश, मुकेश और रंजना कुमारी को चिकित्सकों ने मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा थी.