बस ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत:बेटे का पैर फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने जा रहे थे

इंदौर ,06 फरवरी 2025:खरगोन में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, उसके बेटे का पैर फ्रैक्चर हुआ है। मां-बेटे और पिता तीनों बाइक से अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इंदौर रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर केके फाइबर जिनिंग के पास हुआ। सुबह 11 बजे छोटी कसरावद निवासी कालू अपनी पत्नी दुर्गा (35) और बेटे अंकित (15) के साथ बाइक से खरगोन के एक निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने जा रहे थे, तभी गौर ट्रैवल्स की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दुर्गाबाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया। बाइक चला रहे कालू को भी चोट आई है। घायल अंकित को एक्स-रे के बाद अस्थि वार्ड में भर्ती किया गया है।

मेनगांव पुलिस के एएसआई संजय कुमार राठौड़ ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया। परिवार के रिश्तेदारों के अनुसार, कालू मकान निर्माण में मजदूरी करता है और उसका बेटा अंकित मुलठान में एक होटल में काम करता है।