जबलपुर,06 फरवरी 2025:मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब समर्थन मूल्य पर फसलों का उपार्जन और सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा। प्रत्येक किसान को एक विशिष्ट फार्मर आईडी दी जाएगी, जो पीएम किसान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य होगी।
जबलपुर जिले में कुल 1,65,270 किसानों में से अब तक 47,341 किसानों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। भू-अभिलेख अधीक्षक राजा राम कोल के अनुसार, यह पहल किसानों की पहचान सुनिश्चित करने और कृषि नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन में सहायक होगी।
किसानों की सुविधा के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। वे घर बैठे ‘फार्मर सहायक’ मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आधार वेरिफिकेशन, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन और कृषि भूमि की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, पटवारी, सर्वेयर सहायक, एमपी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
जिला प्रशासन ने सभी किसानों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में उन्हें फसल उपार्जन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी न हो। यह नई व्यवस्था कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता लाने और वास्तविक किसानों तक सरकारी लाभ पहुंचाने में मददगार साबित होगी।