SUICIDE : पत्रकार ने ट्रेन के आगे किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवा पत्रकार वेंकटेश भार्गव ने ट्रेन के आगे सुसाइड कर लिया। सुसाइड से कुछ महीने पहले वेंकटेश ने अपनी सोशल मीडिया आईडी पर “सबको मरना है और एक दिन मरना ही पड़ेगा” इन शब्दों को कहते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतक नेशनल चैनल में संवाददाता था।

ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या

शिंदे की छावनी स्थित लक्ष्मण तलैया निवासी पत्रकार वेंकटेश भार्गव ने सिटी सेंटर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे आउटर के पास ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर उसका शव काम कर रहे कर्मचारियों ने देखा। ट्रेन चालक ने भी रेलवे कंट्रोल रूम को सुसाइड की जानकारी दी। मौके पर पहुंची GRP को ट्रैक के पास रखे बैग में चैनल की माइक आईडी, जैकेट की जेब में पर्ची पर अपना नाम एड्रेस पिता भाई का मोबाइल नंबर लिखा मिला, साथ ही जींस की जेब में आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके जरिए शव की पुष्टि हो सकी।

18 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट
कोई सुसाइड नोट पुलिस के हाथ नहीं लगी है। 18 अगस्त 2024 को वेंकटेश ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट किया था जिसे उसके द्वारा की गई सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है। पोस्ट में लिखा था “आपको पता है दुनिया की सबसे अच्छी बात क्या है? इस दुनिया में जहां पर हम रहते हैं, सबसे अच्छी बात ये है, हम चाहे या ना चाहे, एक दिन आपको मरना है और मरना ही पड़ेगा”। फिलहाल GRP थाना में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी राजकुमार सिंह तोमर- ASI, GRP ने दी।