घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

बिलासपुर, 06 फरवरी । जिले के चकरभाठा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर 85 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन और एक मैजिक डीजल ऑटो बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।