हरिद्वार,05 फरवरी 2025: उत्तराखंड में हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में गिरे एक विशाल पेड़ के नीचे दब जाने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. रानीपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने कहा कि भगत सिंह चौक के पास दोपहिया वाहन पर इलाके से गुजर रही बहनों के ऊपर अचानक ही पेड़ गिर गया. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला का नाम सोनिया है.
बता दें कि एक सप्ताह पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में ऐसा ही हादसा हुआ था. यहां के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका स्कूल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की डाल टूटकर उनकी चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका विशाखा कुमारी की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नाजुक स्थिति में ग्रामीणों द्वारा अस्पताल भेजा गया. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहां मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. वहीं, मृत शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है.