PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंच चुके हैं और वह नाव से पवित्र संगम में स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले, पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्होंने वायुसेना के हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस हेलीपैड के लिए उड़ान भरी. हेलीपैड पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की.
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री—केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.