नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2025 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. एग्जाम पेन-पेपर मोड में ओएमआर शीट पर होगा. परीक्षा देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्र पर एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं कि परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे और कहां करना होगा. अप्लाई करते समय क्या-क्या डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अभी रजिस्ट्रेशन डेट नहीं घोषित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.NTA जल्द ही नीट यूजी के लिए सूचना बुलेटिन इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर सकता है, जिसमें एग्जाम डेट, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और सीट आरक्षण नीतियों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी.
कहां और कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?
- आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर और मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी नहीं है अपार आईडी
पहले एनटीए ने नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए अपार आईडी को अनिवार्य बताता था. हालांकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अब अब स्पष्ट किया है कि आवेदन करने के लिए अपार आईडी अनिवार्य नहीं है. कैंडिडेट आवेदन करने के लिए अन्य अन्य मान्य डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते हैं.अप्लाई करते समय कैंडिडेट को 10वीं मार्कशीट, आधार कार्ड आदि अपलोड करने होंगे.
क्या है परीक्षा पैटर्न?
नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 720 नंबरों के कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे. नीट यूजी स्कोर का उपयोग MBBS, BDS, आयुष, BSc नर्सिंग, BVSc और AH सहित विभिन्न मेडिकल यूजी कोर्स में दाखिले के लिए किया जा सकता है.