CG NEWS:पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सक्ति,05 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) । थाना जैजैपुर पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन व बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे), एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर (रापुसे) के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जैजैपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रंजीत खैरवार अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए मारुति 800 कार का उपयोग किया। वही मिली जानकारी के अनुसार गलगला डीह रोड में घेराबंदी कर पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 240 पाव देशी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत ₹21,600 आंकी गई। पुलिस ने मौके से शराब और कार को ज़ब्त कर लिया तथा आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।