झज्जर में 36 गांव के किसान धरने पर:बिजली टावर लगने के मुआवजा बढ़ौतरी की मांग, यूजर कमेटी में शामिल हों किसान

हरियाणा ,03 फरवरी 2025 हरियाणाके झज्जर में मुआवजा बढ़ौतरी को लेकर 36 गांव के किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। किसानों के खेतों में बिजली के टावर लगाए गए हैं। पॉवर ग्रिड की ओर से दिया जा रहा मुआवजा के खिलाफ किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है कि उनके खेतों का मार्केट रेट के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाए अन्यथा और भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

झज्जर में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर लघु सचिवालय में डेरा डाल दिया है। किसानों ने प्रशासन के विरोध में कहा कि जबरन उनकी जमीन पर टावर खड़े करवाने का काम कर रहा है। जबकि अब तक मुआवजे की बढ़ौतरी नहीं की गई है। पगड़ी संभाल जट्‌टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मंदीप नठवान ने कहा कि अभी तो आज झज्जर से ये धरने की शुरूआत है। आने वाले समय में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

मार्केट रेट देने की बजाय सरकार किसानों को एक एकड़ का 45 लाख के हिसाब से मुआवजा दे रही है जबकि किसानों ने कहा है कि एक एक गांव में तीन करोड़ का मार्केट रेट है। कलेक्टर रेट में बढौतरी करने की बजाय सरकार और प्रशासन ने पिछले तीन सालों का एवरेज रेट मात्र 20 प्रतिशत बढ़ौतरी कर रही है। किसानों ने कहा है कि अब एक संगठन के तहत वे मुआवजा बढौतरी को लेकर आंदोलन करेंगे। किसानों साथ यह भी मांग की है कि उनकी जमीनों के रेट तय करने वाली कमेटी में किसानों को शामिल किया जाए।