क्या आपने कभी सोचा है कि महाकुंभ जैसे भव्य और धार्मिक आयोजन को गूगल भी अपनी तरह से मनाए? जी हां, गूगल ने महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के मौके पर अपनी सर्च स्क्रीन पर एक अनोखा एनीमेशन दिखाकर इस महापर्व को और भी खास बना दिया है.
अब जब आप गूगल पर ‘कुंभ’, ‘महाकुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ जैसे शब्द सर्च करेंगे, तो स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की रंग-बिरंगी वर्षा होगी. यह दृश्य न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसका उद्देश्य महाकुंभ के महान अवसर का जश्न मनाना भी है.
गूगल ने इस एनीमेशन को इतना इंटरैक्टिव बना दिया है कि आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ईमेल और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इस पंखुड़ी वर्षा को बंद भी कर सकते हैं.
https://www.instagram.com/reel/DEy368Zy_hs/?igsh=eGNub2VpYnRidzB2
महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर हो रहा है, जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम है. इस विशाल आध्यात्मिक समागम में हर साल लाखों लोग आते हैं, और इस बार उम्मीद है कि लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु इस महापर्व में पवित्र डुबकी लगाने के लिए संगम तट पर पहुंचेंगे.
गूगल ने अपनी इस अनोखी पहल से महाकुंभ के अद्भुत उत्साह और भव्यता को डिजिटल रूप से दुनिया भर में फैलाने का काम किया है. महाकुंभ का यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा, और अब गूगल की पंखुड़ियों की वर्षा ने इस उत्सव में एक नया डिजिटल ट्विस्ट जोड़ दिया है.