फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर आई ये खबर

दौसा17जनवरी 2025 : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार के साथ हादसा हो गया है. शुक्रवार दोपहर के वक्त दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में यह हादसा हुआ. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब फारूक अब्दुल्ला अजमेर जा रहे थे. वे वहां पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए जाने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट कार दिल्ली पुलिस की है. कार का एक्सीडेंट नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने की वजह से हुआ, जिससे एस्कॉर्ट वाहन को नुकसान पहुंचा है.

फारूक अब्दुल्ला अपने काफिले के साथ अजमेर के सफर पर निकले थे. इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनके काफिले की एक कार अचानक सड़क पर आए नीलगाय से टकरा गई. हादसे की वजह से कार में कुछ नुकसान आाय है लेकिन फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित बता जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं. उन्हें हादसे में कोई चोट नहीं आई है.