जांजगीर-चांपा, 17 जानवरों। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी मोनू उर्फ कन्हैया कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सी.बी. शाइन क्रमांक सीजी-12 ए.जेड. 0326 बरामद की गई है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 10 जनवरी 2025 को पामगढ़ से चंडीपारा जाने के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।