प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई साध्वी हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी आनंद स्वरूप पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें महाकुंभ में रहने की अनुमति नहीं है।
हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह महाकुंभ से वापस जा रही हैं क्योंकि उन्हें यहां रहने की अनुमति नहीं है। उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी आनंद स्वरूप पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर उन्हें विवादित बनाने की कोशिश की है।
हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह महाकुंभ में शांति और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने आई थीं, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें विवादित बनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ को छोड़कर जा रही हैं और आगे से ऐसे किसी भी आयोजन में भाग नहीं लेंगी।