CG:गुरूकुल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

कवर्धा ,15जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गान और ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी को आयोजित की गई, जिसमें कवर्धा के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया।

गुरूकुल के विद्यार्थियों ने सामूहिक गान में तृतीय स्थान और ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके साथ ही, राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अभ्युदय स्कूल द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित परिचर्चा में भी गुरूकुल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की सराहना प्राप्त की।

इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के संगीत और ड्राइंग शिक्षकों की कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों के समर्पण को जाता है। गुरूकुल की इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, निदेशकगण और प्रभारी प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन विद्यार्थियों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कला के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें गुरूकुल के विद्यार्थियों ने अपने कौशल से नई पहचान बनाई।