कोरबा, 15 जनवरी (वेदांत समाचार) जिले के कटघोरा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस कोरबा के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
यातायात पुलिस कोरबा के डीएसपी डीके सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हाइटेक कंप्यूटर का जमाना है, और यदि किसी भी तरह का अपराध किया जाता है, तो एक क्लिक में आपकी सारी कुंडली सामने आ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी भी तरह का अपराध विद्यार्थियों के द्वारा किया जाता है, तो न केवल माता-पिता और परिजनों को बल्कि आपके भविष्य के लिए भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाता है।
डीएसपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएं।
इस अवसर पर यातायात पुलिस कोरबा के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर, उप निरीक्षक ईश्वरी लहरे, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल कृष्ण भारद्वाज, राम सुधन, और संतोष देवांगन आदि मौजूद रहे।
इस जागरूकता अभियान के माध्यम से यातायात पुलिस कोरबा ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया।