स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार से बच्चों में बढ़ रही रोग प्रतिरोधक क्षमता, जिद्दीपना भी हो रहा दूर

कोरबा, 15 जनवरी (वेदांत समाचार)। “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया गया।

इस संस्कार के बाद नौ वर्षीय बालक शिवांश सिंह के पिताजी शिवशंकर सिंह ने बताया कि उनके बेटे का जिद्दीपना दूर हो गया है और उसकी स्मरण शक्ति भी अच्छी हो गई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अब पढ़ाई में भी मन लगाने लगा है और चौथी क्लास में टॉप भी किया है।

स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के बारे में नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि यह संस्कार बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह संस्कार आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथ काश्यप संहिता एवं सुश्रुत संहिता में वर्णित है।