0 निकाय चुनाव से ठीक पहले नगर विधायक वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आठ वार्डों को दी विकास कार्यों की सौगात
0 ढोढीपारा हमर अस्पताल का उन्नयन और जिला अस्पताल में ट्रांजिस्ट हॉस्टल का भी भूमिपूजन सम्पन्न
कोरबा,15जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को कोरबा में 9.05 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने तिलक भवन, मुड़ापार दशहरा मैदान, जिला अस्पताल और में आयोजित ढोढीपारा कार्यक्रम में विभिन्न 19 विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा शहरवासियों के लिए आज करीब 9 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। विगत 10 दिन के भीतर 25 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है, श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेज गति से हर वार्ड का विकास किया जा रहा है। कोरबा की जनता को किसी भी विकास कार्यों के लिए अब चिंता करने या मांगने की जरूरत नहीं है। ऊर्जाधानी के गौरव के अनुरूप प्रगति पथ पर कोरबा अग्रसर है।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व पार्षद नरेंद्र यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, सर्वमंगला नगर मंडल मनीष मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, बलराम विश्वकर्मा, टोनी जैन, लक्ष्मण श्रीवास, दिनेश वैष्णव, वैभव शर्मा, युवराज चंद्रा, अभिषेक पालीवाल समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।
0 पत्रकारों के कॉलोनी के लिए 78. 48 लाख और प्रेस क्लब पर खर्च होंगे 10 लाख
तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन ने कहा वार्ड क्रमांक 31 गोकुल नगर पत्रकार कॉलोनी के विकास कार्य का अधोसंरचना मद के 78.48 लाख और तिलक भवन के छत मरम्मत व शौचालय निर्माण का कार्य 10 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा के पत्रकारों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने खरमोरा में जमीन आबंटित की थी। अब विष्णुदेव की सरकार में कॉलोनी का विकास होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, कमलेश यादव, विश्वनाथ केडिया, मनोज शर्मा, मनोज ठाकुर, नागेंद्र श्रीवास समेत पत्रकार उपस्थित रहे।
0 43. 49 लाख की लागत से हमर अस्पताल का होगा निर्माण
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढ़ोढीपारा हमर अस्पताल लागत 43. 49 लाख के कार्यों का मंत्री श्री देवांगन ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्रीश्री देव मंगल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। हाल ही में मेडिकल अस्पताल में 200 बेड अस्पताल के लिए 43 . 80 करोड़ की स्वीकृति प्रदान हुई है हुई है।
0 छह वार्डो को मिली 6. 56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुड़ापार दशहरा मैदान में आयोजित नगर निगम के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद, विधायक निधि, अधोसंरचना मद, 14वे वित्त आयोग, 15 वित्त आयोग मद से 6.56 करोड़ के कार्यों की सौगात दी। वॉर्ड क्रमांक 26 मुड़ापार बाजार में विभिन्न विकास एवं जीर्णधार कार्य 149. 96 लाख, वार्ड क्रमांक 13 सीएसईबी चौक सेंट्रल स्टोर से स्टेडियम चौक तक रेलिंग से डिवाइडर व विद्युतीकरण का कार्य 128 लाख, वार्ड क्रमांक 13 सतगुरु कांटा घर से पीएससी पंप हाउस तक आरसीसी रोड नाला निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 25 बुधवारी बाईपास मार्ग सेवा भारती कोरबा विवेकानंद सेवा सदन में हाल एवं पांच कमरे का निर्माण 20 लाख, वार्ड क्रमांक 25 ब्रह्मवाटिका मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे सामुदायिक भवन का निर्माण 20 लाख, वार्ड क्रमांक 25 बुधवारी कोरबा आदिवासी शक्तिपीठ के पास अतिरिक्त विकास कार्य 12 लाख, वार्ड क्रमांक 25 बुधवारी कोरबा आदिवासी शक्तिपीठ के पास सौंदर्यीकरण कार्य 25 लाख, वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे सामुद्रिक भवन का निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत कुआंभटा के पास भवन एवं शौचालय निर्माण 5 लाख, वार्ड क्रमांक 32 अंतर्गत मेन रोड से सामुदायिक भवन तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 14 लाख, वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर भगत समाज मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 12 शारदा बिहार राधा कृष्ण मंदिर के समीप आरसीसी छत व अन्य विस्तार कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 57 भैरोताल में शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन स्कूल भवन सह शौचालय निर्माण कार्य 16. 58 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
0 1.14 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रांजिस्ट हॉस्टल
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1.14 करोड़ की लागत से ट्रांजिस्ट हॉस्टल का भी मंत्री श्री देवांगन ने भूमिपूजन किया। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य कराएं जा रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।